झूठ बोलने का फल (Jhuth Bolnay ka Fal) (Moral Story in Hindi)
श्याम एक चरवाहा था।
वह रोज गांव वालों की भेड़ों को चराने चरागाह में ले जाता और शाम को वापस ले आता।
वह बहुत ही शरारती था और अक्सर झूठ बोलकर लोगों को परेशान किया करता था। एक दिन उसे एक नई शरारत सूझी। जब वह भेड़ों को चरा रहा था तब अचानक चिल्लाने लगा, "शेर आ रहा है, शेर आ रहा है, भेड़ों को खा जाएगा, मुझे भी खा जाएगा।"
यह आवाज सुनकर गांव के लोग अपना-अपना काम छोड़कर लाठी, भाले, बरछे लेकर उसी तरफ दौड़ पड़े। जब गांव वाले निकट आए तो श्याम जोर-जोर से हंसने लगा। बोला, “मैंने तो मजाक किया था।"
गांव वाले भुनभुनाते हुए वापस लौट गए।
उसे अपनी इस हरकत पर बड़ा मजा आया। अगले दिन उसने फिर से वैसा ही किया। इस बार भी गांव वाले उसकी मदद करने को दौड़ पड़े, लेकिन जब उन्हें पता चला कि इस बार भी चरवाहे ने झूठ बोला है तब वे लौट गए। इस तरह श्याम ने 'शेर आया, शेर आया' करके गांव वालों को कई बार तंग किया।
एक दिन जब वह भेड़ें चरा रहा था तब वास्तव में अचानक एक शेर दहाड़ता हुआ वहां आ पहुंचा। श्याम ने मदद के लिए गांव वालों को पुकारा, किंतु इस बार कोई भी गांव वाला नहीं आया। सब अपने-अपने कामों में जुटे रहे।
श्याम इस बार सचमुच मदद के लिए पुकार रहा था, लेकिन गांव वाले झूठ ही समझ रहे थे। कुछ ही देर में शेर ने श्याम का काम तमाम कर दिया। इस तरह चरवाहे को झुठ बोलने का फल मिल गया।